test post टेस्ट पोस्ट
June 08, 2022
0
this is a test post
gfdrgrgr hgrrh hello testing 1234
द्फे रि ज जेजीजीजेजी जे सेफ जीजी इओर ज्कोज एरफुह fyttyt एक्स्प्रेस मराठी
मोदी सरकार (Modi Government) ने किसानों की फसलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. एक प्रेस कॉन्फेरेंस के दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने खरीफ फसलों ने बताया है कि सरकार ने खरीफ फसलों के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस ( MSP) बढ़ा दिया है. आइए जानते हैं किन फसलों की एमएसपी में कितना बदलाव किया गया है.
सरकार ने धान, मक्का और सोयाबीन समेत 17 फसलों के लिए MSP (Minimum Support Price) बढ़ाने का फैसला लिया है. यानि साल 2022-23 के लिए खरीफ की फसलों जैसे धान, सोयाबीन, मक्का आदि फसलों का MSP बढ़ जाएगा और किसानों को इन फसलों की ज्यादा कीमत मिलेगी.
2022-23 के लिए धान के MSP में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. 2021-22 के लिए धान का MSP 1940 रुपये प्रति क्विंटल था. मूंग का MSP 480 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है. इसके साथ ही तिल की MSP पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. तिल की एमएसपी में कुल 523 रुपए बढ़ाए गए हैं. वहीं सूरजमुखी की MSP पर 385 रुपए बढ़ाए गए हैं.